राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चैम्पियनशिप के लिए रवाना हुई उत्तराखंड की टीम
उत्तराखंड की टीम गुरुवार को रुद्रपुर रोडवेज से राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक तमिलनाडू में होगी। टीम के अंडर 16 और 19 के खिलाड़ी...
रुद्रपुर। तमिलनाडू के शेलम होने वाले राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए गुरुवार को उत्तराखंड की टीम रुद्रपुर रोडवेज से रवाना हुई। मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया और तमिलनाडू एसोसिएशन के तत्वावधान में 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक राष्ट्रीय गोल्फ चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें उत्तराखंड टीम के अंडर 16 व 19 के खिलाड़ी प्रतिभा का प्रर्दशन करेंगे। चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग में सब जूनियर और जूनियर के 20 खिलाड़ी अपनी कुशलता का प्रर्दशन कर उत्तराखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा, डीके शर्मा, डॉ. राहुल चंद्र, विकास बत्रा, मोहित राय, भरत गोयल, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।