मुकेश पाल बने स्ट्रांग मैन ऑफ वर्ल्ड
उत्तराखंड के पुलिस के जवान मुकेश पाल ने लैटिन अमेरिकन गेम्स 2024 में वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और...
वेट लिफ्टिंग में कई पदक जीत चुके उत्तराखंड के पुलिस के जवान मुकेश पाल के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। मुकेश पाल ने अमेरिका के कोलंबिया में लैटिन अमेरिकन गेम्स 2024 में वेट लिफ्टिंग में बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 17 से 23 नवंबर तक लैटिन अमेरिकन गेम्स 2024 कोलंबिया में हुए। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे उत्तराखंड पुलिस के ऊधम सिंह नगर जिले में तैनात मुकेश पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। मुकेश पॉल को स्ट्रांग मैन ऑफ वर्ल्ड के प्रथम रनर अप के खिताब से भी नवाजा गया। वह भारतीय पुलिस के इतिहास में अकेले ऐसे वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने यह सफलता हासिल की है। सभी लोग उनके भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।