Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand Pensioners Meeting Digital Safety Training and Key Demands for Increased Pension

गोल्डन कार्ड में पेंशनर्स की कटौती कम हो

रुद्रपुर। उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की बैठक रविवार को नगर निगम सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता सीएस रावत ने की और संचालन महासचि

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 16 Feb 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
गोल्डन कार्ड में पेंशनर्स की कटौती कम हो

रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की बैठक रविवार को नगर निगम सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता सीएस रावत ने की और संचालन महासचिव एसके नैय्यर ने किया। बैठक में जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज और खटीमा के पेंशनर्स ने भाग लिया। बैठक में देहरादून से हेल्पज इंडिया के प्रतिनिधि वैभव बिष्ट ने सीनियर सिटीजन के लिए डिजिटल सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया। बैठक में राजकीय और निजी चिकित्सालयों में ओपीडी तथा भर्ती के दौरान कैशलेस सुविधा प्रदान करने की मांग उठी। इस दौरान राजकीय पेंशनर्स और परिवारिक पेंशनर्स से गोल्डन कार्ड के लिए मासिक कटौती कर्मचारियों की तुलना में 50 प्रतिशत कम की जाए, क्योंकि पेंशनर्स की पेंशन कर्मचारी से कम होती है। 18 माह के फ्रीज डीए एरियर का भुगतान किया जाए। 80 वर्ष की आयु से 20 प्रतिशत पेंशन बढ़ाने की व्यवस्था की जाए। 65, 70, और 75 वर्ष पर क्रमशः 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, और 15 प्रतिशत पेंशन बढ़ाई जाए। राशिकरण की कटौती को 15 वर्षों से घटाकर 10 वर्ष 8 माह किया जाए। जिले में राजकीय और निजी चिकित्सालयों में गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा मिले। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश की तर्ज पर, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 30 जून और 31 दिसंबर को एक वेतन वृद्धि करने की मांग उठाई। यहां सीबी घिडिल्याल, राजबहादुर शर्मा, वैभव बिष्ट, केवीएस यादव, वीके शर्मा, केएस रावत, हरीश साह, पंकज कांडपाल, जगदीश पाटनी, पीडी जोशी, पनवेश गुप्ता, घनश्याम कांडपाल, सत्य प्रकाश यादव, लीलांबर जोशी, विद्या, रामबिलास, ओपी चौहान, सुरेन्द्र सिंह, माला सिंह, त्रिवेणी सहाय गंगवार, बीपी सिंह, महोम्मद सगीर, बीसी जोशी, प्रभाकर तिवारी, विनोद जोशी, धर्म, हेम जोशी, राजगहलोत, बीएस चौहान, दिग्विजय सिंह, विजय पाल, राम प्रसाद, कुशल पाल सिंह, पूरन सिंह जीना और राज कुमार त्यागी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें