प्रीपेड मीटर लगे तो क्या सीएम, विधायक देंगे इस्तीफा: बेहड़
किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने रुद्रपुर आवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्मार्ट वि
प्रीपेड मीटर लगे तो क्या सीएम, विधायक देंगे इस्तीफा: बेहड़ कहा, सरकार की विद्युत विभाग के निजीकरण की तैयारी
बोले, जनता को गुमराह नहीं कर रहे, सच्चाई सामने ला रहे
रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने रुद्रपुर आवास पर प्रेसवार्ता में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि भाजपा सरकार स्मार्ट विद्युत मीटर लगाकर उत्तर प्रदेश की तरह निजीकरण कर अडानी को लाभ पहुंचाना चाहती है। स्मार्ट मीटर यूपी की तरह गरीब मजदूरों के साथ हर वर्ग की जेब काटने का काम करेगा। सैकड़ों विद्युत कर्मचारियों की नौकरी भी जाएगी। इससे बेरोजगारी बढेगी और निजीकरण हुआ तो सभी विद्युत विभाग के कर्मचारी सड़कों पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर रोड शो के दौरान कहा कि विपक्ष के लोग स्मार्ट मीटर को लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि हम गुमराह नहीं कर रहे हम तो जनता के सामने सच्चाई लेकर आ रहे हैं। अगर हिम्मत है तो देहरादून में विद्युत विभाग और अडानी ग्रुप की बैठक बुलाकर एग्रीमेंट को कैंसिल करें। यदि यह सरकार चुनाव के बाद स्मार्ट मीटर लगाती है तो क्या मुख्यमंत्री और भाजपा के विधायक इस्तीफा देंगे।
संशोधित नजूल नीति में रजिस्ट्री का प्राविधान ही नहीं
विधायक ने नजूल के मुद्दे पर कहा कि लोगों को पर्चे बांट दिए गए हैं। इसमें कुछ नहीं है। कोई रजिस्ट्री की व्यवस्था नहीं की गयी है। 2600 लोगों को ठगा गया है। अगर किसी के पास 50 मीटर से अधिक 70-80 मीटर जगह है तो वह कैसे फ्री होल्ड होगी। भाजपा सरकार जो संशोधित नजूल नीति लायी है। इसमें कहीं भी रजिस्ट्री का कोई प्रावधान नहीं है। इसमें केवल फ्री होल्ड की बात की गयी है। जो बीपीएल श्रेणी में नहीं आते हैं और 50 वर्ग की भूमि में रहते हैं तो क्या उनको फ्री होल्ड और मालिकाना हक़ का अधिकार नहीं दिया जाएगा। जबकि कांग्रेस सरकार ने सबको अधिकार दिया था। बेहड़ ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा के लिए समर्थन मांगा। यहां पुष्कर जैन, विजय यादव आदि रहे।
18 आरडीपी-23 पी- रुद्रपुर में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए विधायक तिलकराज बेहड़, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा और पुष्कर राज जैन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।