Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरUttarakhand MLA Criticizes Government for Not Declaring Holiday for Chhath Festival

छठ पर्व पर अवकाश न देना दुर्भाग्यपूर्ण : बेहड़

रुद्रपुर के किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि उत्तराखंड में पूर्वी समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और उनकी धार्मिक आस्था छठ पर्व से जुड़ी है। प्रदेश सरकार द्वारा इस पर्व पर अवकाश न देने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 7 Nov 2024 06:08 PM
share Share

रुद्रपुर। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पूर्वी समाज के लोग निवास करते हैं। इनकी सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था महापर्व छठ से जुड़ी हुई है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण पर्व पर अवकाश न देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। गुरुवार को जारी बयान में विधायक बेहड़ ने कहा कि पूर्व में जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे, तब राज्य में छठ पर्व पर अवकाश घोषित किया जाता था। उन्होंने कहा कि हमे विभिन्न समाजों की मान्यताओं और पर्वों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अवकाश को निरस्त किए जाने की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि किसी धार्मिक महापर्व के प्रति इस तरह का उपेक्षापूर्ण रवैया सही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें