एलएससी इंफ्राटेक ने जताया सीएम का आभार
रुद्रपुर में सर्वर डाउन होने के कारण स्टोन क्रशरों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्या का समाधान करने के लिए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। खनन विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था की,...
रुद्रपुर, संवाददाता। प्रदेश में चार दिनों से सर्वर डाउन के कारण स्टोन क्रशरों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने पर एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड ने उनका आभार जताया है। एलएससी इंफ्राटेक के निदेशक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि 2 अक्तूबर से पूरे प्रदेश में साइबर हैक होने से सर्वर डाउन हो गया था। जिस कारण माइनिंग विभाग की साइट बंद हो गई थी। माइनिंग विभाग का ई-रवन्ना पोर्टल बंद होने से लोगों को खनिज क्रय करने में परेशानी हो रही थी एवं उद्योगों में कार्यरत लोगों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया था। स्टोन क्रशर्स ने इस संबंध में अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर इसके तत्काल समाधान के निर्देश दिए थे। इस पर खनन विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में वैकल्पिक व्यवस्था की, जिससे स्टोन क्रशरों और लोगों को राहत मिली है। उत्तराखंड के प्रतिष्ठित एलएससी इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशकों ने मुख्यमंत्री एवं खनन विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।