Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand CM Pushkar Singh Dhami to Lead Grand Road Show in Rudrapur Supporting BJP Candidates

मुख्यमंत्री धामी का रुद्रपुर में रोड शो कल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 जनवरी को रुद्रपुर में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे। सीएम धामी क

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 14 Jan 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 जनवरी को रुद्रपुर में भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री धामी के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इसे सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।

मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी ने बताया कि मुख्यमंत्री 16 जनवरी को भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल रोड शो निकालेंगे। रोड शो को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। बताया कि रोड शो में 40 वार्डों से भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे। वहीं चुनाव संयोजक पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने दावा किया मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। जिला कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में रोड शो के लिए विधायक शिव अरोड़ा को संयोजक और उत्तम दत्ता को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। विधायक अरोड़ा ने बताया कि रैली गल्ला मंडी खाटू श्याम मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए ट्रांजिट कैंप के फुटबाल मैदान तक जाएगी। रोड शो करीब डेढ़ घंटे का होगा। इसमें सभी वार्डों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें