आज सीएम धामी करेंगे रुद्रपुर में रोड शो, तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को रुद्रपुर में भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए एक ऐतिहासिक रोड शो करेंगे। यह रोड शो गल्ला मंडी से शुरू होकर विभिन्न चौकों से गुजरते हुए चामुंडा मंदिर...
रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को रुद्रपुर में भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विधायक और रोड शो के संयोजक शिव अरोड़ा ने पत्रकार वार्ता की। बुधवार को सिटी क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक अरोड़ा ने कहा कि सीएम धामी का रोड शो ऐतिहासिक होगा। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल होंगे। रोड शो गल्ला मंडी में खाटू श्याम मंदिर से शुरू होगा। यहां से मुख्य बाजार होते हुए बाटा चौक से अग्रसेन चौक पहुंचेगा। इसके बाद अग्रसेन चौक और डीडी चौक होते हुए ट्रांजिट में चामुंडा मंदिर के पास समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ घंटे के रोड शो के दौरान पंजाबी समाज, बंगाली समाज, पर्वतीय समाज, मराठी समाज समेत अन्य वर्ग से जुड़े लोग अपनी लोक संस्कृति की छठा भी बिखेरेंगे। वहीं सिडकुल, श्रमिक संगठन, विभिन्न सामाजिक संगठन समेत अन्य वर्ग के लोग भी रोड शो में शामिल होंगे। भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में सीएम के रोड शो को लेकर स्वागत द्वार भी तैयार करेंगे।
सीएम धामी करीब सवा दो बजे रुद्रपुर पहुंचेंगे। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह गल्ला मंडी पहुंचेंगे और इसके बाद रोड शो का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं। देश का सबसे मजबूत नकल विरोधी कानून और धर्मांतरण कानून भाजपा की सरकार लेकर आई। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 26 जनवरी से समान नागरिक संहिता कानून प्रदेश में लागू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के विकास कार्यों से जनता प्रभावित है। दावा किया कि जनता भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को रुद्रपुर का मेयर बनाएगी। इस दौरान निर्वतमान मेयर रामपाल सिंह, मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।