Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand Board Intermediate Hindi Exam Conducted Successfully in Sitarganj

सितारगंज ब्लॉक में 3522 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

सितारगंज ब्लॉक के 20 परीक्षा केंद्रों में उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की हिन्दी परीक्षा आयोजित की गई। 3736 परीक्षार्थियों में से 3522 ने परीक्षा दी। नकलविहीन परीक्षा के लिए पर्याप्त तैयारियां की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 21 Feb 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
सितारगंज ब्लॉक में 3522 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

सितारगंज। सितारगंज ब्लॉक के 20 परीक्षा केंद्रों में शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की हिन्दी की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। हिन्दी की परीक्षा के लिए 3736 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 3522 ने परीक्षा दी। बीईओ भानुप्रताप कुशवाहा ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा के लिए पर्याप्त तैयारियां हैं। हाईस्कूल व इंटर के 21 परीक्षा केंद्र हैं। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज नानकमत्ता, गोल्डन पब्लिक स्कूल सिसौना, एसएस इंटर कॉलेज कुंवरपुर सिसैया, राजकीय हाईस्कूल सिसौना नए परीक्षा केंद्र बने हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में एक केंद्र व्यवस्थापक, एक कस्टोडियन नियुक्त किया गया है। चार परीक्षा केंद्र श्रीमती खीमा जोशी मेमोरियल इंटर कॉलेज, गुरुनानक इंटर कॉलेज नानकमत्ता, गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज नानकमत्ता और ब्राइट इंटर कॉलेज सिसईखेड़ा में पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गई है। 431 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है। शुक्रवार को इंटर बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें