Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरUttarakhand Biotechnology Council Launches Internship Program for Students in Modern Laboratories

इंटर्नशिप से जैव प्रौद्योगिकी में दक्ष बनाए जाएंगे युवा

उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद ने हल्दी की आधुनिक प्रयोगशालाओं में इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है। बरेली के सिद्धि विनायक ग्रुप और पंतनगर विश्वविद्यालय के 20 विद्यार्थियों को एक माह का प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 23 Oct 2024 08:27 PM
share Share

उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद हल्दी के आधुनिक प्रयोगशालाओं में इंटर्नशिप पर आए विद्यार्थियों को बुधवार से तकनीकी जानकारी व मार्गदर्शन देकर दक्ष बनाने की कवायद शुरू की गई है। इसमें बरेली के सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के 20 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। परिषद निदेशक डॉ.. संजय कुमार के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। निदेशक डॉ. संजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों को समाज हित में शोध कार्य करने के लिये प्रेरित किया। जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित तकनीकी सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। यहां वैज्ञानिक डॉ. कंचन कार्की, डॉ. मणिन्द्र मोहन, डॉ. सुमित पुरोहित सहित सौरभ और नागरकोटी आदि लोग मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें