इंटर्नशिप से जैव प्रौद्योगिकी में दक्ष बनाए जाएंगे युवा
उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद ने हल्दी की आधुनिक प्रयोगशालाओं में इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है। बरेली के सिद्धि विनायक ग्रुप और पंतनगर विश्वविद्यालय के 20 विद्यार्थियों को एक माह का प्रशिक्षण...
उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद हल्दी के आधुनिक प्रयोगशालाओं में इंटर्नशिप पर आए विद्यार्थियों को बुधवार से तकनीकी जानकारी व मार्गदर्शन देकर दक्ष बनाने की कवायद शुरू की गई है। इसमें बरेली के सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के 20 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। परिषद निदेशक डॉ.. संजय कुमार के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। निदेशक डॉ. संजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों को समाज हित में शोध कार्य करने के लिये प्रेरित किया। जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित तकनीकी सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। यहां वैज्ञानिक डॉ. कंचन कार्की, डॉ. मणिन्द्र मोहन, डॉ. सुमित पुरोहित सहित सौरभ और नागरकोटी आदि लोग मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।