Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUpper Bagul Canal Covering DPR Sent for 31 5 Crore Beautification and Traffic Relief

अपर बैगुल नहर कवर होने से जाम से मिलेगी राहत

सितारगंज में सिडकुल मार्ग से पण्डरी तक अपर बैगुल नहर को कवरिंग व सौंदर्यीकरण की डीपीआर शासन को भेजी गयी है। जल्द ही योजना को धरातल पर शुरू होने की उम्

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 17 Jan 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on

- अपर बैगुल नहर कवरिंग को 31.50 करोड़ की डीपीआर शासन के भेजी - सिडकुल मार्ग, मुख्य चौराहे, किच्छा रोड से वाहनों का लोड कम होगा

- 2021 में सीएम घोषणा में स्वीकृत है नहर कवरिंग और सौंदर्यीकरण योजना

- पौधरोपण, पार्किंग, सौंदर्यीकरण की होगी व्यवस्था, गंदगी से मिलेगी निजात

सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज में सिडकुल मार्ग से पण्डरी तक अपर बैगुल नहर को कवरिंग व सौंदर्यीकरण की डीपीआर शासन को भेजी गई है। जल्द योजना के धरातल पर शुरू होने की उम्मीद है।

सितारगंज में सिडकुल से ग्राम पण्डरी तक 2800 मीटर नहर को कवर करने की डीपीआर तैयार हुई है। 2021 में सीएम की घोषणा में योजना को स्वीकृत किया गया था। पूर्व में बनाए प्रस्ताव में तकनीकी कमियों को दूर करते हुए सिंचाई खण्ड ने डीपीआर शासन को भेजी है। जल्द योजना को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। 31.50 करोड़ से नगर को कवर किया जाएगा, दोनों ओर टायल्स रोड बनेगी। नहर कवर करने के बाद वाहन चल सकेंगे। सड़क के दोनों ओर पौधरोपण होगा जिससे भविष्य में सड़क ग्रीन सड़क के रूप में होगी। इस मार्ग को इंटरनल बाईपास के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा। इससे शहर के सिडकुल मार्ग, मुख्य चौराहे, किच्छा रोड से वाहनों का लोड कम होगा और जाम से निजात मिलेगी। इस रास्ते पर लोग मार्निंग वाक और शाम को घूमने के लिए प्रयोग कर सकेंगे। 13 फिट चौड़ी सड़क अभी खुली है, जिस पर लोग कूड़ा फेंक देते हैं। नहर कवर होने के बाद गंदगी नहीं होगी। नहर के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग की जा सकती है। सिंचाई खण्ड के एई डीसी पंत ने बताया कि टायल्स रोड फुटपाथ का काम करेगा। सिंचाई खण्ड के ईई एएस नेगी ने बताया कि योजना मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है। कुछ आपत्तियों के निस्तारण के बाद डीपीआर उच्चाधिकारियों को भेजी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें