नानकमत्ता में हल्द्वानी के युवक का मिला शव
नानकमत्ता के निकट बिडौरा मझोला में एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान 48 वर्षीय रोहित कुमार आर्य के रूप में हुई। पुलिस ने शव...
नानकमत्ता। नानकमत्ता के निकट बिडौरा मझोला में एक युवक बेहोशी की स्थिति में मिला। सूचना पर नानकमत्ता पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस 108 एंबुलेंस से बेहोश युवक को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त 48 वर्षीय रोहित कुमार आर्य पुत्र चंदर राम आर्य निवासी दमुवाढूंगा, हल्द्वानी के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों के समक्ष शव का पंचनामा भरा गया। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। युवक बिडौरा मझोला कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।