नानकमत्ता में मिले शव की नहीं हुई शिनाख्त
नानकमत्ता में श्मशान घाट के पास एक युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान तीसरे दिन भी नहीं हो पाई। मृतक के शरीर और मुंह पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने चार टीमें गठित कर...
नानकमत्ता में श्मशान घाट के दूसरी ओर खाली प्लॉट में मिले युवक की शिनाख्त तीसरे दिन भी नहीं हो पायी है। मृतक के शरीर और मुंह में चोट के निशान हैं। युवक को बुरी तरह पीटकर मारने की आशंका जताई जा रही है। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस की चार टीमें जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार की देर शाम नानकमत्ता पुलिस को खाली प्लाट में शव होने की सूचना मिली। एसओ देवेंद्र गौरव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया था। नग्न अवस्था में मिले युवक के पूरे शरीर में चोट में निशान हैं। ऐसा लगता है कि प्रताड़ना देकर हत्या की गई हो। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए शनिवार व रविवार को आसपास के गांवों, नगरीय क्षेत्र व यूपी से जुड़े थानों में भी सम्पर्क साधा, लेकिन रविवार को भी शिनाख्त नहीं हो पायी है। मृतक करीब 30 से 35 वर्ष की आयु का है। घटनास्थल के पास काले रंग की जीन्स, दो जोड़ी चप्पल, एक नेकर और एक अंडरवियर पुलिस को बरामद हुए हैं। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद 48 घंटे से अधिक समय बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है। यूपी बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण पुलिस यूपी के जनपदों में भी सम्पर्क बनाए हुए है। एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि शिनाख्त नहीं होने पर सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इससे मौत का कारण साफ हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।