Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUncontrolled Car Crashes into Women s Hostel in Pantnagar Multiple Injuries Reported

छात्रावास में घुसी बेकाबू कार, चालक चोटिल

पंतनगर, संवाददाता। शनिवार देर रात एक बेकाबू कार महिला छात्रावास में जा घुसी। जिसमें चालक और सहयात्री चोटिल हो गए। हादसें में दीवार टूट गई और कार बुरी

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 10 Nov 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

पंतनगर, संवाददाता। एक बेकाबू कार शनिवार देर रात महिला छात्रावास में जा घुसी। जिसमें चालक और यात्री चोटिल हो गए। हादसें में दीवार टूट गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। क्रेन बुलाकर रात दो बजे कार को हटवा दिया गया। सुबह होते ही दीवार की भी मरम्मत शुरू हो गई। रात दो युवक तेज रफ्तार कार से गंगोत्री भवन (महिला छात्रावास) के पीछे से गुजर रहे थे। इसी दौरान कार बेकाबू होकर दीवार तोड़ती हुई अंदर जा घुसी। ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने घायल सवारों को निकाला और अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों ने आनन-फानन में क्रेन बुलाकर रात दो बजे कार को परिसर के बाहर भेजा। सुबह होते ही दीवार की मरम्मत शुरू करा दी गई। कार रामपाल सिंह के नाम पर पंजीकृत है और उस पर पुलिस का सिंबल लगा है। कार का बीमा 30 जून 2011 को पूरा हो चुका है। कार चालक सपरिवार छोटी मार्केट के पास भाई के सरकारी आवास में रहता है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचा तीसरा युवक कुछ दिन पहले तक मंदाकिनी भवन की कैंटीन का संचालक रहा है।

11 आरडीपी 12 पी - शनिवार देर रात हादसे के बाद टूटी विश्वविद्यालय की गंगोत्री भवन दीवार।

11 पीएनटी 13 पी - शनिवार को हादसे के बाद हुई क्षतिग्रस्त कार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें