Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUKD activists heard the problem of the people of Jawahar Nagar

यूकेडी कार्यकर्ताओं ने जवाहर नगर के लोगों की समस्या सुनी

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने जवाहर नगर के शांतिपुरी क्षेत्र में भ्रमण किया। कार्यकर्ताओं ने लोगों से क्षेत्र की समस्या की बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 14 Feb 2021 06:51 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने जवाहर नगर के शांतिपुरी क्षेत्र में भ्रमण किया। कार्यकर्ताओं ने लोगों से क्षेत्र की समस्या की बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया यहां स्वतंत्रता सैनानी, राज्य आंदोलनकारी व सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद भी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं धरातल पर आज तक नहीं उतर पाई है। इसके लिये सरकार को आगामी बजट में क्षेत्र की सड़कों के लिए बजट का आवंटन किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि किच्छा रोड के शांतिपुरी से सिडकुल अटरिया आने वाली सड़क पिछले 15 सालों से क्षतिग्रस्त पड़ी है। उन्होंने कहा कि खुरफिया फार्म में सिडकुल न बनाकर प्रयाग फार्म में बनाना चाहिये। इससे किच्छा, शांतिपुरी, जवाहर नगर, बिंदुखत्ता के नवयुवकों को रोजगार मिलेगा। साथ ही पंतनगर विवि की कृषि भूमि को एयरपोर्ट को दिए जाने पर आपत्ति जताई है। साथ ही कहा कि एयरपोर्ट वर्तमान जगह पर ही बनना चाहिये। यहां उक्रांद के जिला महामंत्री जीवन सिंह, उपाध्यक्ष एमसी पांडेय, महावीर, मोहित पाठक, प्रमोद भट्ट, गौरव कार्की, कमल बिष्ट आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें