ऊधमसिंह नगर एसएसपी की बरेली में दबिश, 17 हिरासत में
रुद्रपुर में ऊधमसिंह नगर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बरेली जिले में सर्जिकल स्ट्राइक की। 300 पुलिस कर्मियों ने 17 संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनमें से दो वांछित हैं। पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में...

रुद्रपुर, संवाददाता। नशे से जुड़े माफिया के खिलाफ रविवार आधी रात ऊधमसिंह नगर पुलिस ने बरेली जिले में 'सर्जिकल स्ट्राइक' की है। वहां दबिश देकर जिला पुलिस 17 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलभट्टा थाने ले आई है। यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, बीते कुछ माह में ऊधसमिंह नगर जिले में पकड़े जाने वाले नशा तस्करों ने बरेली से खेप लाने की बात की थी। इसमें से 4 स्मैक तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुए थे। इसके बाद पुलिस ने नशा माफिया को चिह्नित करना शुरू किया। डेटा के आधार पर रविवार रात एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में 70 छोटे वाहनों और 3 बसों में करीब 300 पुलिस कर्मियों ने बरेली के अगरास, फतेहगंज पश्चिमी और आसपास के अन्य स्थानों पर दबिश दी। अन्य राज्य की पुलिस देख क्षेत्र में खलबली मच गई। इस दौरान पुलिस टीमों ने पूछताछ के लिए 17 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें से दो नशा तस्करी में वांछित हैं। किच्छा कोतवाली में उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने आठ और संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है।
कोट...
कुछ आरोपियों के उत्तर भारत के कई राज्यों के ड्रग्स मामलों में संलिप्त होने के साक्ष्य मिले हैं। अन्य नशा तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है। शीघ्र ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।