Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUdham Singh Nagar District Tops 20-Point Program in 2024-25

बीस सूत्रीय कार्यक्रम में ऊधमसिंह नगर जिला अव्वल

रुद्रपुर में, ऊधमसिंह नगर जिला बीस सूत्रीय कार्यक्रम में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। डीएम उदयराज सिंह ने सभी अधिकारियों को बधाई दी और उन्हें निर्देश दिए कि वे सभी कार्यक्रमों में ए श्रेणी लाएं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 19 Oct 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में ऊधमसिंह नगर जिला गत वर्ष से प्रदेश में लगातार प्रथम पायदान पर बना हुआ है। डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के जुलाई माह में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जिला उधमसिंह नगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। डीएम ने चालू वित्तीय वर्ष में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम आने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने वर्षभर बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद 39 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, 4 कार्यक्रमों में बी श्रेणी व 1 कार्यक्रम में सी श्रेणी रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों में ए श्रेणी लाने के निर्देश दिए। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रदेश के 13 जनपदों में उधमसिंह नगर प्रथम, टिहरी द्वितीय व देहरादून जनपद तृतीय स्थान पर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें