Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUCC Training Workshop Held in Rudrapur for Officials

यूसीसी का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: जोशी

रुद्रपुर में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। अधिकारियों को यूसीसी पोर्टल पर लॉगिन करने और आवेदनों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 22 Feb 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
यूसीसी का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: जोशी

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून एवं पोर्टल की तकनीकी जानकारी व समस्या संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। एडीएम जोशी ने कहा कि यूसीसी का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारियों का गहनता से प्रशिक्षण लें और त्रुटि रहित डेटा भरें। नोडल अधिकारी यूसीसी पंकज उपाध्याय ने यूसीसी पोर्टल पर प्रतिदिन लॉगिन करने और 15 दिनों के भीतर ही आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। कार्यशाला के दौरान यूसीसी ऑनलाइन पोर्टल रजिस्ट्रेशन को लेकर राजस्व अधिकारियों, नगर निकायों के अधिकारियों और यूसीसी के रजिस्ट्रार व सब-रजिस्ट्रार को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर/अभियोजन अधिकारी विपुल कुमार पांडे ने यूसीसी के तहत होने वाले पांच प्रकार के पंजीकरण विवाह, तलाक, अवसीयतन उत्तराधिकारी, वसीयतन उत्तराधिकार व लिव-इन रिलेशनशिप संबंधी सभी विधिक प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान सभी से सुझाव लिए गए। साथ ही आने वाली व्यावहारिक समस्याओं को भी सुना और उनका निस्तारण किया। इस दौरान नगर आयुक्त रुद्रपुर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, काशीपुर विवेक राय, एसडीएम मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, डॉ. अमृता शर्मा, अभय प्रताप सिंह, ओसी गौरव पांडेय, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जातवेद पांडेय, सीएससी जिला प्रबंधक भूपेश सिंह रावत, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें