रिश्तेदारी में आए पिथौरागढ़ के युवक सड़क दुर्घटना में घायल
सितारगंज में पिथौरागढ़ के दो युवक बाइक से रिश्तेदारी में आए थे। वे रुद्रपुर जा रहे थे कि लालपुर के पास उनकी बाइक एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और सीएचसी में प्राथमिक...
सितारगंज रिश्तेदारी में आए पिथौरागढ़ के बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने दोनों को प्राथिमक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। नवीन पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी रई पिथौरागढ़ और अरुण पुत्र बीरबल राम निवासी धारचूला पिथौरागढ़ बाइक से सितारगंज रिश्तेदारी में आए थे। शनिवार को दोनों युवक रुद्रपुर जा रहे थे। इस दौरान लालपुर के निकट उनकी बाइक सामने से गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।