Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTwo Robbers Arrested After Encounter in Nanakmatta Jewelry and Cash Recovered

नानकमत्ता लूट में शामिल दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नानकमत्ता पुलिस ने एक सप्ताह पहले रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर महिला को बंधक बनाकर की गई लूट के मामले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 15 Feb 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
नानकमत्ता लूट में शामिल दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता पुलिस ने एक सप्ताह पहले रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर महिला को बंधक बनाकर की गई लूट के मामले में शामिल दो बदमाशों को शुक्रवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया है। उनके पास से लूट के जेवरात और नगदी बरामद हुई है। आठ फरवरी को नानकमत्ता में वार्ड तीन निवासी रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी रईस अहमद के घर दिनदहाड़े बदमाशों ने घुसकर उनकी पत्नी शाहीन को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात, 50 हजार की नकदी और मोबाइल लूट लिया था। घर के भीतर तीन हथियारबंद बदमाश घुसे थे। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस टीमों ने बदमाशों की शिनाख्त कर ली। शुक्रवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक पर सवार दो बदमाश अपने हिस्से का माल लेने आ रहे हैं। पुलिस ने मुख्य हाईवे ग्राम सिद्धा नवदिया नानकमत्ता में चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने दोनों घायलों को हिरासत में लिया। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों की शिनाख्त अली जमा पुत्र अहमद निवासी गांव बड़ो थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर यूपी और जुबेर उर्फ बबलू पुत्र अनीश निवासी सोरहा थाना फतेहगंज जिला बरेली यूपी के रूप में हुई। आरोपी अली जमा के पास से सोने का झुमका, दो कान के कुंडल, एक चांदी की पायल और 12 हजार की नगदी, एक मोबाइल फोन, चार कारतूस, एक तमंचा कारतूस लगा बरामद हुआ। जबकि दूसरे आरोपी जुबेर उर्फ बबलू के पास से दो कंगन, चांदी का सिक्का, 12 हजार की नकदी, 315 बोर का तमंचा, तीन कारतूस, एक मोबाइल फोन, बाइक बरामद हुई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ यूपी में हत्या, लूट, चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। लूट में शामिल एक मेरठ, एक नानकमत्ता और एक बनबसा का बदमाश फरार है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें