बैंक से लिया लाखों का लोन चुकता नहीं किया, केस दर्ज
रुद्रपुर में दो कंपनी संचालकों पर बैंक लोन का भुगतान न करने का आरोप है। यूको बैंक के प्रबंधक ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों में...
रुद्रपुर, संवाददाता। दो कंपनी संचालक पर बिजनेस के नाम पर बैंक से लाखों रुपये का लोन लेकर भुगतान नहीं करने का आरोप है। यूको बैंक शाखा रुद्रपुर के मुख्य प्रबंधक ने मामले में कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कंपनी स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यूको बैंक शाखा रुद्रपुर के मुख्य प्रबंधक अमीश नाथ झा ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उनके बैंक से ड्रीम इंटरप्राइजेज की स्वामिनी सपना पत्नी नीरज मैस्सी ने लोन लिया था। उनके बैंक में 45 लाख का ऋण खाता कैश क्रेडिट लिमिट है। 13 अगस्त 2021 को उनके बैक में 35 लाख रुपये का टर्म लोन लिया गया। आरोप है कि सपना ने समय पर ऋण का भुगतान नहीं किया। इस कारण सपना के दोनों ऋण खाते 28 फरवरी 2023 को एनपीए हो गए। नोटिस भेजने के बावजूद लोन का भुगतान नहीं किया गया। 27 मार्च 2023 को बैंक ने बिजनेस स्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि कंपनी बंद कर दी गई है। वहीं बैंक में बंधक रखी गई संपत्ति और सामान को बिना अनुमति बेच दिया गया। सपना के ऊपर 47,87,098 और 30,92,035 की रकम शेष है। वहीं कोर्ट को दिए दूसरे पत्र में बताया कि एक जून 2021 को मैसर्स बाठला इंटरप्राइजेज के स्वामी अंकित बाठला पुत्र सुरेन्द्र कुमार बाठला ने भी बैंक से 95 लाख का लोन लिया था। इसमें से अंकित पर 77,15,670 की रकम शेष है। दोनों मामलों में उन्होंने 22 दिसंबर 2023 को रुद्रपुर कोतवाली और 17 जनवरी 2024 को एसएसपी को शिकायती पत्र दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों मामलों के आरोपी सपना और अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।