डिप्टी कमिश्नर का मोबाइल छीनने के आरोपियों को दबोचा
बीते 13 जनवरी को कलेक्ट्रेट के पास इवनिंग वॉक पर निकल राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर का मोबाइल छीनने के दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को सिडकुल क
डिप्टी कमिश्नर का मोबाइल छीनने में दो धरे फॉलोअप
- राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर का 13 जनवरी को छीना था मोबाइल
- मोबाइल झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पंतनगर, संवाददाता। 13 जनवरी को कलेक्ट्रेट के पास इवनिंग वॉक पर निकले राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर का मोबाइल छीनने के दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को सिडकुल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
मेट्रोपोलिस निवासी रजनीश यश्वस्थी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर हैं। 13 जनवरी को वह कलेक्ट्रेट परिसर के पास इवनिंग वॉक कर रहे थे। जब वह आलिव ग्रीन रेस्टोरेंट के पास पहुंचे तो अचानक एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए। आरोपी मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पंतनगर थानाध्यक्ष संदरम शर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे और संदिग्धों से पुछताछ शुरू कर दी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सिडकुल क्षेत्र में ट्रांजिट कैंप निवासी यश सिंह और राजनपाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।