मां-बेटे की हत्या के आरोप में ट्रक चालक पर केस
सितारगंज। छह जनवरी को खटीमा जा रहे बाइक सवार मां- बेटे को टक्कर मारने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गयी थी। क
सितारगंज। छह जनवरी को खटीमा जा रहे बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मारने के आरोप में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। कमलुआगांजा, हल्द्वानी निवासी गोपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि उनकी पत्नी जानकी देवी और इकलौता बेटा भूपेंद्र डोलिया बाइक से खटीमा जा रहे थे। वमनपुरी, सितारगंज के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी। इसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पुत्र की बाइक को टक्कर मारी। कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू ने कहा कि पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।