ट्रक चालक पर केस
रुद्रपुर में 27 अप्रैल को डीडी चौक पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला के पति ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पति और पत्नी अटरिया मंदिर दर्शन...

रुद्रपुर। बीते 27 अप्रैल को डीडी चौक पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत गई थी। मामले में पति की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रम्पुरा निवासी नवल गुप्ता पुत्र राधे श्याम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 27 अप्रैल की सुबह वह बाइक से अपनी पत्नी आरती के साथ अटरिया मंदिर से दर्शन करने गया था। करीब सुबह 7 बजे वापस लौटते दौरान डीडी चौके के पास एक ट्रक चालक ने लापरवाही के साथ उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी की ट्रक की चपने में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।