दुर्घटना में घायल की मौत पर ट्रक चालक पर केस
13 अक्टूबर को लालपुर में हुए एक हादसे में घायल व्यक्ति की पत्नी ने ट्रक चालक को जिम्मेदार ठहराया है। उसके पति ओमप्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी नन्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और...
बीती 13 अक्टूबर को लालपुर में हुई दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की मौत के लिए मृतक की पत्नी ने ट्रक चालक को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नन्नी पत्नी ओम प्रकाश निवासी रम्पुरा वार्ड 22 रुद्रपुर ने तहरीर दी कि 13 अक्टूबर को उसके पति ओमप्रकाश लालपुर आईडिया कालोनी के पीछे एक सीमेन्ट की गाड़ी उतारने गए थे। उसके पति और साथियों ने ट्रक चालक से गाड़ी बैक करने को मना किया था, पर चालक ने लापरवाही बरतते हुए ट्रक को पीछे कर दिया। इस कारण उसके पति का सिर फट गया। विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बावजूद बीते मंगलवार को उसके पति की मौत हो गयी। नन्नी ने अपने पति की मौत का जिम्मेदार ट्रक चालक को बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।