Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTruck Driver Blamed for Fatal Accident in Lalpur

दुर्घटना में घायल की मौत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज

किच्छा में 13 अक्टूबर को हुई एक दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पत्नी ने ट्रक चालक को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। मृतक ओमप्रकाश ने ट्रक चालक से गाड़ी बैक करने को मना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 16 Oct 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

किच्छा, संवाददाता। बीती 13 अक्तूबर को लालपुर में हुई दुर्घटना में घायल की मौत पर उसकी पत्नी ने ट्रक चालक को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नन्नी पत्नी ओम प्रकाश निवासी रम्पुरा वार्ड 22 रूद्रपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 13 अक्तूबर को उसके पति ओमप्रकाश लालपुर आईडिया कॉलोनी के पीछे एक सीमेंट की गाड़ी उतारने के लिए गये थे। उसके पति व उनके साथियों ने ट्रक चालक से गाडी बैक करने को मना किया था। लेकिन चालक ने लापरवाही बरतते हुए ट्रक को पीछे कर दिया। जिसके कारण उसके पति का सर फट गया। विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बावजूद बीते मंगलवार को उसके पति की मौत हो गयी। नन्नी ने अपने पति की मौत का जिम्मेदार ट्रक चालक को बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें