बेहड़ ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने रविवार को पंतनगर गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सम्मानित किया। विधायक निधि से शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया गया। इस दौरान हवन और...
पंतनगर, संवाददाता। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने रविवार को पंतनगर गोलीकांड के शहीदों की याद में शहीद चौक पर उनके परिजनों को सम्मानित किया। साथ ही शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पांच लाख की विधायक निधि से से कराए गए शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण कार्य का भी विधायक ने लोकार्पण किया। शहीदों की याद में हवन और भंडारे का आयोजन भी किया गया। विधायक बेहड़ ने कहा कि उनके प्रयासों से पंतनगर के अंदर विधायक निधि से लगभग 1.25 करोड़ के कार्य, जिनमें शौचालय, सड़कें व सौंदर्यीकरण के कार्य की शीघ्र ही स्वीकृति मिलने वाली है। इन विकास कार्यों के साथ उनके प्रयासों से अन्य योजनाओं के तहत भी पंतनगर इंटर कॉलेज में नए भवन का निर्माण, आंबेडकर पार्क का निर्माण, पंतनगर की आंतरिक सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। कहा कि पंतनगर की ट्रेड यूनियन के साथ वह हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करते हैं और उनका किसी भी हालत में शोषण नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में पंतनगर के कुलपति से वार्ता भी हुई है। इस मौके पर बेहड़ ने शहीदों के परिजन और ट्रेड यूनियन के पूर्व पदाधिकारी कुलेश्वर सिंह, एएम खान, जनार्दन सिंह, कांत सिंह, रामराजन, गणपत सिंह, एडवोकेट एसपीएस ढकरे, दान सिंह नयाल, गोरख सिंह, लल्लू राम, शहीद सियाराम की पत्नी विरमा देवी, स्व़ रामाशीष के भाई राघव को शॉल ओढ़ाकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान जनार्दन सिंह, महेन्द्र शर्मा, संतोष, जगदीश कुमार, गुड्डू तिवारी, गणेश उपाध्याय, दर्शन कोली, भूपेंद्र चौधरी, मनोहर वाल्मीकि, मेजर सिंह, राजू श्रीवास्तव, सुनील ठाकुर, एडी मिश्रा, दिलीप कुमार, सुनीता कश्यप, सुनील, ओएन गुप्ता, नंदेश्वर, शैलेन्द्र मिश्रा, गौरव बेहड़, गुलशन सिंधी, दुर्गेश गुप्ता, दलजीत सिंह, डिम्पल सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।