Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTree Marking Begins for Highway Expansion in Khatima UP Border

एनएच पर खड़े पेड़ों का छपान शुरू

खटीमा वन विभाग ने यूपी सीमा के निकट खटीमा-मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए 300 पेड़ों का चिह्नीकरण शुरू किया है। वन दरोगा धन सिंह अधिकारी के अनुसार, टीम एक सप्ताह में कार्य पूरा कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 5 Jan 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on

खटीमा। उप प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा के निर्देशन में खटीमा वन विभाग की टीम ने यूपी सीमा क्षेत्र से खटीमा-मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर पेड़ों का छपान शुरू कर दिया है। पहले दिन टीम ने लगभग 300 पेड़ों का चिह्नीकरण किया है। वन दरोगा धन सिंह अधिकारी ने बताया कि लगभग एक सप्ताह में वन विभाग की टीम अपना कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप देगी। साथ ही ऊर्जा निगम भी पोलों को चिह्नित करने में जुट गया है। जेई विनोद जोशी हल्दी घेरा पावर स्टेशन के अंतर्गत राजमार्ग पर आने वाले विद्युत पोलों की ड्राइंग बनाने में जुट गए हैं। मंगलवार को रिपोर्ट उपखंड अधिकारी को सौंपी जाएगी, ताकि एनएच अधिकारी अपना कार्य जल्द शुरू कर सकें। टीम में पूजा, अर्चना, अनिता आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें