मूज घास से बनने वाले सामान कर प्रशिक्षण शुरू
खटीमा। जिला उद्योग केंद्र द्वारा ग्राम बानूसा में थारू बुक्सा विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत 2 माह का मूज घास पर आधारित प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला उद्य
खटीमा। जिला उद्योग केंद्र ने ग्राम बानूसा में थारू बुक्सा विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत 2 माह का मूज घास पर आधारित प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के क्षेत्र प्रभारी भीम सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ बताया गया कि दो माह की अवधि में 20 महिलाओं का चयन किया गया है जो कि विभिन्न प्रकार की टोकरी, रोटी के डब्बे, फूलदान, टी कोस्टर प्लेट कोस्टर व अन्य प्रकार के सजावटी समान बनाएंगे। मास्टर ट्रेनर परविंद राणा द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। जागृति सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत लोहनी ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी को से स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगीता भाटिया मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।