विकास की गति को सतत बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी: रावत
उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों का 12 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास...
उत्तराखण्ड लोक सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों के उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान (यूआईआरडी) में शुरू हुए 12 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्रशिुक्षु पीसीएस अधिकारियों को अपने कार्य अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि विकास की गति को सतत बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि हमारा प्रदेश भौगोलिक रूप से छोटा है और एक परिवार के रूप में कार्य करते हुए प्रदेश की उन्नति के लिए साथ मिलकर कार्य करना है। उत्तराखंड का जिन आशाओं और उम्मीदों के साथ गठन हुआ था, उन्हें धरातल पर उतारकर इसे विकसित प्रदेशों की सूची में शामिल कराना सभी का कर्त्तव्य है। कहा कि कोई भी योजना तभी सफल होगी जब आप अच्छे से उस योजना को समझकर उस पर कार्य करेंगे। आप अपने आचरण, व्यवहार तथा कार्य शैली में उदारता लाकर सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। अधिशासी निदेशक (यूआईआरडी) एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 18 नवंबर से 8 फरवरी 2025 तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के 28, पंचायतीराज के 4, उद्यान विभाग के 33, गन्ना एवं चीनी विभाग के 1 और पशुपालन विभाग के 3 कुल 69 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। वीसी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण जय किशन, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी रूद्रपुर मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटौला, सहायक निदेशक यूआईआरडी डॉ़ धीरेन्द्र शाह, डॉ़ एमपी खाली व प्रशिक्षु अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।