डीएलएड के अंतिम चरण का प्रशिक्षण जारी
अध्ययन केंद्र थारु राजकीय इंटर कालेज में द्विवर्षिय डीएलएड कोर्स का अंतिम चरण का कार्यशाला आधारित 12 दिवसीय प्रशिक्षण सुचारू रूप से चल रहा है। रविवार को प्रधानाचार्य व केंद्र समन्वयक संतोष कुमार ने...
हिन्दुस्तान टीम रुद्रपुरMon, 10 Dec 2018 05:20 PM
अध्ययन केंद्र थारु राजकीय इंटर कालेज में डीएलएड का 12 दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। रविवार को प्रधानाचार्य व केंद्र समन्वयक संतोष कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण 30 दिसंबर तक चलेगा। तृतीय चरण की परीक्षा 20-21 दिसंबर को होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रशिक्षु निर्धारित सामान्य वर्ग अपनी फाइलें पूर्ण कर केंद्र में जमा कर दें। इस दौरान प्रवक्ता प्रशिक्षक बीएस सेला, बीएस मेहता, एके अवस्थी, गंगा गुलार सविता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।