Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरTragic Suicide of 21-Year-Old Sidcul Employee in Sitarganj

संदिग्ध हालात में सिडकुल कर्मी ने फांसी लगा जान दी

सितारगंज में 21 वर्षीय सौरभ गंगवार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सिडकुल में काम करता था और अपने चचेरे भाई के साथ किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 1 Nov 2024 04:46 PM
share Share

सितारगंज, संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते एक सिडकुल कर्मी ने ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार रात 21 वर्षीय सौरभ गंगवार पुत्र रामपाल हाल निवासी पूर्वी उकरौली प्रजापति स्थायी निवासी सौरभ नांद कसियापुर (पीलीभीत) ने कमरे की छत में लगे हुक में रस्सी के सहारे लटक कर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सौरभ सिडकुल की कंपनी में काम करता था। उकरौली में अपने चचेरे भाई के साथ किराये के मकान में रहता था। 30 अक्तूबर की रात उसका चचेरा भाई नाइट ड्यूटी पर गया था, तभी रात में सौरभ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 31 अक्तूबर की सुबह जब उसका चचेरा भाई वापस कमरे पर लौटा तो कमरा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुलने पर उसे संदेह हुआ तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। सिडकुल चौकी प्रभारी दीपक कौशिक ने बताया कि पुलिस युवक के फांसी लगाने के कारण का पता लगाने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें