संदिग्ध हालात में सिडकुल कर्मी ने फांसी लगा जान दी
सितारगंज में 21 वर्षीय सौरभ गंगवार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सिडकुल में काम करता था और अपने चचेरे भाई के साथ किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा...
सितारगंज, संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते एक सिडकुल कर्मी ने ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार रात 21 वर्षीय सौरभ गंगवार पुत्र रामपाल हाल निवासी पूर्वी उकरौली प्रजापति स्थायी निवासी सौरभ नांद कसियापुर (पीलीभीत) ने कमरे की छत में लगे हुक में रस्सी के सहारे लटक कर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सौरभ सिडकुल की कंपनी में काम करता था। उकरौली में अपने चचेरे भाई के साथ किराये के मकान में रहता था। 30 अक्तूबर की रात उसका चचेरा भाई नाइट ड्यूटी पर गया था, तभी रात में सौरभ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 31 अक्तूबर की सुबह जब उसका चचेरा भाई वापस कमरे पर लौटा तो कमरा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुलने पर उसे संदेह हुआ तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। सिडकुल चौकी प्रभारी दीपक कौशिक ने बताया कि पुलिस युवक के फांसी लगाने के कारण का पता लगाने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।