Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Road Accident in Nanakmatta Young Man Killed

नानकमत्ता : सड़क हादसे में युवक का सिर धड़ से अलग

नानकमत्ता में खेमपुर मार्ग ड्यूड़ी मोड़ पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक का सिर और धड़ अलग-अलग पड़े थे। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अजय राणा के रूप में हुई है। परिवार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 14 Feb 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
नानकमत्ता : सड़क हादसे में युवक का सिर धड़ से अलग

नानकमत्ता, संवाददाता। खेमपुर मार्ग ड्यूड़ी मोड़ नानकमत्ता में गुरुवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि सड़क पर युवक का सिर धड़ से अलग पड़ा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। गुरुवार रात पुलिस को खेमपुर मार्ग ड्यूड़ी मोड़ नानकमत्ता में हादसा होने की सूचना मिली। पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर युवक का सिर व धड़ अलग-अलग पड़े थे। बाइक मार्ग के किनारे झाड़ियों में पड़ी थी। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय अजय राणा पुत्र सेवाराम निवासी इटौवा, नानकमत्ता के रूप में हुई। अजय के बड़े भाई मुकेश राणा और भाभी कंचन राणा ने मौके पर शिनाख्त की। परिजनों के अनुसार, अज्ञात वाहन की टक्कर से अजय की मौत हुई है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया है। नानकमत्ता थाने के एसओ उमेश कुमार ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें