Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Road Accident Claims Three Lives of a Family in Kashiipur

सड़क हादसे में मौत मामले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस

काशीपुर में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बग्गा सिंह अपनी पत्नी और भतीजे के साथ मोटरसाईकिल पर जा रहे थे, जब ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोटें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 10 March 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में मौत मामले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस

काशीपुर। सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के मामले में आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम तुमड़िया डाम नम्बर एक थाना रामनगर निवासी बंता सिंह ने कहा है कि उसका पुत्र बग्गा सिंह 05 मार्च 2025 को अपनी मोटरसाईकिल से भतीजे शिवा सिंह का ईलाज के लिए एक निजी अस्पताल जा रहा था। बाईक पर उसकी पत्नी प्रीतो बाई भी बैठी थी। शाम करीब साढ़े छह बजे दुर्गापुर-गढ़ीनेगी मार्ग के बीच में पैट्रोल पम्प के पास गढ़ीनेगी की ओर जा रहे नीले रंग के ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने आगे निकलने का इशारा किया। जिस पर बग्गा सिंह ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने लगा। तभी चालक ने ट्रैक्टर-ट्राली को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक को दांयी साईड में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रैक्टर का पिछला पहिया बग्गा सिंह के पेट पर उतर गया। पीछे बैठे शिवा सिंह व प्रीतो बाई को गम्भीर चोटें आईं। लोगों ने तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने चैकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।