Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Road Accident Claims Life of Ravi Nagpal Esteemed Businessman in Kichha

किच्छा के व्यापारी नागपाल की शादी की सालगिरह पर हादसे में मौत

किच्छा के प्रतिष्ठित व्यापारी रवि नागपाल की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी स्कूटी एक कंटेनर से टकरा गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 17 Jan 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on

किच्छा, संवाददाता। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी जूही कलेक्शन के स्वामी रवि नागपाल की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। आदित्य चौक पर उनकी स्कूटी कंटेनर से टकरा गई। मौत का समाचार मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। आज ही उनकी शादी की सालगिरह थी। 62 वर्षीय रवि नागपाल पुत्र रोशन लाल निवासी बंसत गार्डन की शहर के मुख्य बाजार में जूही कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान है। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे रवि नागपाल रोज की तरह स्कूटी से दुकान पर जा रहे थे। इस दौरान आदित्य चौक पर उनकी स्कूटी एक डाक पार्सल कंटेनर की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि इस कारण रवि स्कूटी समेत काफी दूर तक घसीटते चले गए। हादसे में रवि के सिर में गंभीर चोट लगी। घटना के बाद आदित्य चौक पर जाम की स्थिति बन गयी। आनन-फानन में उन्हें मेडीसिटी अस्पताल रुद्रपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का समाचार मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गयी। बड़ी संख्या में नगरवासियों ने उनके निवास स्थान पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। शुक्रवार शाम शहर के सत्यपथ धाम पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुत्र आकाश नागपाल ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर भूपेन्द्र चौधरी, सुदर्शन ठुकराल, विजय प्रकाश यादव, सुनील सिंह, विजय पाल यादव, राजीव जग्गी, अशोक मित्रा, सचिन चावला, विजय कुमार मिंटू, गोपेश पंत, डा. पीयूष टंडन, राजकुमार बजाज, विजय अरोरा, नितिन फुटेला, छोटू कोली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें