Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Discovery Young Man Found Dead at Kichha Dhaba Worker s Home

ढ़ाबे पर काम करने वाले युवक का घर में मिला शव

किच्छा में 35 वर्षीय दिनेश कुमार का शव उसके कमरे में मिला। वह अत्यधिक शराब का सेवन करता था और हाल ही में होली की छुट्टी पर काम पर नहीं गया था। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया जब वह लंबे समय तक नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 16 March 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
ढ़ाबे पर काम करने वाले युवक का घर में मिला शव

किच्छा संवाददाता ढाबे पर काम करने वाले युवक का अपने घर के कमरे में शव मिला। पुलिस ने बताया कि युवक अत्याधिक शराब का सेवन करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

35 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी मौनक पुर थाना मिलक रामपुर पुरानी मंडी में किच्छा में किराये के कमरे में रहता था। वह डीडी चौक स्थित एक ढाबे पर बर्तन धोने का काम करता था। दो दिन होली की छुट्टी के दौरान वह काम पर नहीं गया था और घर में अकेला था। रविवार को जब वह काफी देर तक नहीं उठा तब आस पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन वह नहीं उठा। शक होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस के कुंडी खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तक पुलिस ने दरवाजा की कुंडी तोड़ दी। अंदर दिनेश अचेत अवस्था में पड़ा था। दिनेश को अचेत अवस्था में सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि दिनेश नशे का आदी बताया जा रहा है। वह अपने घर से अलग रहता था। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।