ढ़ाबे पर काम करने वाले युवक का घर में मिला शव
किच्छा में 35 वर्षीय दिनेश कुमार का शव उसके कमरे में मिला। वह अत्यधिक शराब का सेवन करता था और हाल ही में होली की छुट्टी पर काम पर नहीं गया था। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया जब वह लंबे समय तक नहीं...

किच्छा संवाददाता ढाबे पर काम करने वाले युवक का अपने घर के कमरे में शव मिला। पुलिस ने बताया कि युवक अत्याधिक शराब का सेवन करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
35 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी मौनक पुर थाना मिलक रामपुर पुरानी मंडी में किच्छा में किराये के कमरे में रहता था। वह डीडी चौक स्थित एक ढाबे पर बर्तन धोने का काम करता था। दो दिन होली की छुट्टी के दौरान वह काम पर नहीं गया था और घर में अकेला था। रविवार को जब वह काफी देर तक नहीं उठा तब आस पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन वह नहीं उठा। शक होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस के कुंडी खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तक पुलिस ने दरवाजा की कुंडी तोड़ दी। अंदर दिनेश अचेत अवस्था में पड़ा था। दिनेश को अचेत अवस्था में सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि दिनेश नशे का आदी बताया जा रहा है। वह अपने घर से अलग रहता था। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।