ट्रांजिट कैंप में युवक की संदिग्ध हालात में मौत
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में एक युवक करन गंगवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। करन पहले एक कंपनी में काम करता था, लेकिन बीमारी के कारण उसने नौकरी छोड़ दी थी। सुबह अचानक गिरने के बाद उसे...
रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप में शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, आजाद नगर ट्रांजिट कैंप निवासी करन गंगवार पुत्र रामसेवक गंगवार सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। वहीं कुछ माह से बीमार होने के कारण वह नौकरी छोड़कर पिता की किराने की दुकान में मदद करता था। करन के फुफेरे भाई लालता प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे करन घर में अचानक नीचे गिर गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराने के लिए डीएम को पत्र भेजा, लेकिन पुलिस के समझाने पर वे पोस्टमार्टम कराने के लिए मान गए। करन की एक बेटी है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं करन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।