Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Accident Truck Hits Scooter Woman Dies in Kichha

दरऊ चौक पर सड़क दुर्घटना में स्कूटी पर बैठी महिला की मौत

किच्छा में दरऊ चौक पर एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे महिला तारावती की मृत्यु हो गई। वह अपने पति के साथ स्कूटी पर थी। घटना के बाद जाम लग गया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 31 Dec 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

किच्छा, संवाददाता दरऊ चौक पर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी पर अपने पति के साथ पीछे बैठी महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बीते सोमवार को वीरेंद्र पाल पुत्र ढाकन लाल निवासी बकैनिया काले खां बेहड़ी हाल निवासी उत्तरांचल कालोनी किच्छा अपनी पत्नी तारावती के साथ अपनी रिश्तेदारी में ग्राम पटेरी पुलभट्टा गये थे। रात्रि लगभग 10 बजे वह अपनी पत्नी तारावती को स्कूटी पर पीछे बैठाकर वापस आ रहे थे। दरऊ चौक पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में तारावती ट्रक के टायर के नीचे आकर गंभीर रुप से घायल हो गयी और वीरेन्द्र पाल चोटिल हो गया। घटना के बाद दरऊ चौक पर जाम स्थिती बन गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। एम्बलेंस के माध्यम से तारवती को सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने तारावती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें