खटीमा: सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, पति घायल
कार की टक्कर से बाइक सवार शिक्षिका की मौत हो गई। वही पति गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
खटीमा, संवाददाता। कार की टक्कर से बाइक सवार शिक्षिका की मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं घायल कार चालक को भी भर्ती कराया गया है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। शनिवार को राजीव नगर त्रिदेव कॉलोनी निवासी चमनलाल चौधरी बाइक से अपनी शिक्षिका पत्नी 60 वर्षीय विद्या चौधरी को पीलीभीत रोड स्थित बीआरसी में उच्च माध्यमिक विद्यालय छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान मेलाघाट रोड आरएलडी स्कूल के सामने एक कार ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना झनकईया थाना पुलिस को दी और घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। घायल चमनलाल का उपचार किया जा रहा है। इधर, अस्पताल पहुंची पुलिस ने शिक्षिका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। वहीं आपातकालीन सेवा 108 ने घायल कार चालक को भी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। शिक्षिका की मौत की सूचना मिलते ही स्कूल में अवकाश घोषित कर शिक्षक उप जिला चिकित्सालय पहुंचे। चमनलाल मूल रूप से गंगोलीहाट के हाट गांव निवासी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।