Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरTragic Accident on Nanakmatta Bypass Two Young Men Killed in Collision

नानकमत्ता: हादसे में टेंट व्यवसायी समेत दो की मौत

रविवार रात नानकमत्ता बाईपास पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को खटीमा उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 30 Sep 2024 06:54 PM
share Share

नानकमत्ता, संवाददाता। खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नानकमत्ता बाईपास में रविवार रात एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय खटीमा भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाला एक युवक टेंट व्यवसायी था। रविवार रात करीब 10 बजे नानकमत्ता बाईपास में सितारगंज की तरफ से खटीमा की ओर जा रही कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उप जिला चिकित्सालय खटीमा भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त 30 वर्षीय सनी चौहान पुत्र सुरेश चौहान निवासी वार्ड सात कृष्ण विहार नानकमत्ता और 40 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र कालीचरण निवासी भिडारा मझोला, पीलीभीत हाल निवासी नानकमत्ता के रूप में हुई। सन्नी चौहान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष मन्नू चौहान का छोटा भाई था। उसकी एक वर्ष पहले शादी हुई थी। नानकमत्ता में टेंट व्यवसायी था। पुलिस ने सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए। नानकमत्ता थाने के एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें