बाइक की टक्कर से पंत विवि के ठेका कर्मी की मौत
पंतनगर में रविवार रात एक बाइक ने तीन ठेका कर्मियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि बाइक चालक को गंभीर हालत में रेफर किया गया। सभी श्रमिक...

पंतनगर, संवाददाता। रविवार देर रात पैदल घर लौट रहे पंत विवि के तीन ठेका कर्मियों को एक बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें एक ठेका कर्मी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल रुद्रपुर भिजवाया। वहीं बाइक चालक की गंभीर हालत के चलते उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय श्रमिक रईस खान पुत्र बशीर खान, मेट सोमरा और जागेश्वर पंतनगर विवि के फार्म निदेशालय में ठेके पर कार्यरत हैं। तीनों परिवारों के साथ परिसर के टी-ब्लॉक में झोपड़ी बनाकर रहते हैं। जागेश्वर ने बताया कि रविवार रात लगभग नौ बजे वे तीनों नगला बाईपास से अपने घर टी-ब्लॉक की ओर आ रहे थे। इसी दौरान टोल प्लाजा से पहले पुलिया के पास पीछे से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक चालक गगनप्रीत पुत्र अमरदीप निवासी प्रीत विहार कॉलोनी रुद्रपुर सहित वे तीनों भी घायल हो गए। पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रईस खान को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।