ट्रेन पर चढ़ते समय पांव फिसलने से सैन्य कर्मी की मौत
रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक सैन्य कर्मी इसरार हुसैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह दिल्ली से हल्द्वानी जा रहे थे और पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरे थे। जल्दबाजी में ट्रेन में...
रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली से हल्द्वानी जा रहे एक सैन्य कर्मी की रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, ग्राम सरना गार्डन रानीखेत निवासी 52 वर्षीय इसरार हुसैन पुत्र असगर हुसैन आर्मी में रानीखेत में बारबर के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात वह दिल्ली से हल्द्वानी के लिए संपर्क क्रांति ट्रेन से रवाना हुए। ट्रेन रात्रि करीब 11 बजे रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान इसरार पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरे। इसी दौरान ट्रेन चलने लगी। बताया जा रहा है कि जल्दबाजी में जब इसरार ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तो उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल रुद्रपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह परिजन पहुंचे। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। इसरार के एक बेटा और एक बेटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।