Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरTraffic Jam at Darau Chowk Due to Gateway Construction in Kichha

दरऊ चौक पर पूरे दिन बनी रहती है जाम की स्थिती

किच्छा में दरऊ चौक पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। एनएच-74 पर आने-जाने वाले वाहनों की संख्या में वृद्धि और सड़क के दोनों ओर गड्ढे खोदने से स्थिति और खराब हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 15 Nov 2024 01:04 PM
share Share

किच्छा, संवाददाता नगर में प्रवेश के लिए बनाए जा रहे प्रवेश द्वारों के निर्माण के कारण दरऊ चौक पर लगभग पूरे दिन जाम की स्थिती बनी रहती है। एनएच- 74 अंतर्गत दरऊ चौक से बरेली, हल्द्वानी, बिलासपुर और किच्छा नगर में आने के लिए मार्ग निकलते है। वर्तमान में किच्छा की ओर आने वाली सड़क पर नगर का प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर लगभग 15 फिट गहराई के गड्ढे खोदे गये है। और उसका मलबा निकाल कर सड़क पर डाल दिया गया है। वाहनों की संख्या को देखते हुए नगर की ओर आ रही सड़क की चौड़ाई पहले से ही कम थी। इसके बावजूद सड़क दोनों ओर बड़े- बड़े गड्ढे खोदे कर मलवा सड़क पर डाले जाने से सड़क ओर अधिक संकरी हो गयी है। जिसके कारण दरऊ चौक पर लगभग पूरे दिन जाम की स्थिती बनी रहती है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि चौराहे पर गेट का निर्माण होने से यातायात लाइट के खंबों को आड़ हो जाएगी। जिसके कारण सामने से आने वाले वाहन चालक को रेड लाइट नहीं दिखाई देगी। दूसरी ओर यातायात की अधिकता को देखते हुए दरऊ चौक का चौड़ीकरण होना है। जिसके कारण भविष्य में प्रवेश द्वारों को तोड़ना पड़ेगा। जिससे पैसे की बर्बादी होगी। लोगों ने डीएम को पत्र लिखकर प्रवेश द्वार का निर्माण रोके जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें