Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTraders Meet IPS Officer to Improve Traffic Issues in Kichha

यातायात व्यवस्था सुधारने को प्रभारी कोतवाल से मिले व्यापारी

किच्छा में व्यापारियों ने प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव से मुलाकात की और शहर की खराब यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की। व्यापारियों ने टैक्सी स्टैंड पर अवैध टैक्सी चालकों की समस्या और दरऊ चौक पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 16 Feb 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
यातायात व्यवस्था सुधारने को प्रभारी कोतवाल से मिले व्यापारी

किच्छा, संवाददाता। शहर की लचर यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर व्यापारियों ने प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव (प्रभारी कोतवाल) से मुलाकात की। उन्होंने शहर और प्रवेश द्वारों पर यातायात की बदतर व्यवस्था के समाधान की अपील की। प्रभारी कोतवाल ने उन्हें यातायात व्यवस्था पटरी पर लाने का भरोसा दिया। रविवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व नगर महामंत्री की अगुवाई में व्यापारियों ने कोतवाली में प्रभारी कोतवाल से वार्ता की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि टैक्सी स्टैंड पर गैर कानूनी रूप से अवैध टैक्सी चालकों ने कब्जा किया है। नगर के व्यापारियों और ग्राहको के वहां अपना वाहन खड़ा करने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाते है। उन्होंने आमजन के लिए टैक्सी स्टैंड खाली कराए जाने की मांग की। व्यापारियों ने दरऊ चौक पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाईवे के कट को 200 मी. दूर करने की मांग की। व्यापारियों ने बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के साथ ही बंसत गार्डन के बाहर इंट्राक कंपनी के ट्रकों की पार्किंग को हटाने की मांग की। प्रभारी कोतवाल ने व्यापारियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया। वार्ता करने वालों में व्यापार मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला, पूरन भट्ट आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें