बाइक सवार को टक्कर मारने में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक पर केस
बीते 15 जनवरी को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में ट्रेक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घालय हो गया। घायल की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार
रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप में 15 जनवरी को ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया था। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फुलसुंगा निवासी श्रवण सिंह बाजवा की पत्नी मनदीप कौर ने पुलिस को बताया कि 15 की दोपहर साढ़े चार बजे उनके पति बाइक से घर आ रहे थे। एक निजी होटल के पास ओवर लोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति बाइक से गिर कर घायल हो गए। एंबुलेंस से पति को जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया। पति के दोनों हाथ और कंधे में फ्रैक्चर है। आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक गदरपुर निवासी हरजेन्द्र सिंह की लापरवाही से हादसा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।