सूरजमल की प्रकर्षि को गोल्ड, सिमरन को कांस्य पदक मिला
सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की बीएससी जन्तु विज्ञान की छात्रा प्रकर्षि कौशिक ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुमाऊं यूनिवसिर्टी में पहला स्थान हासिल किया। उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।...
किच्छा, संवाददाता। सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की बीएससी जन्तु विज्ञान की छात्रा प्रकर्षि कौशिक ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुमाऊं यूनिवसिर्टी में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रकर्षि की उपलब्धि पर वाइस चांसलर ने उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। जबकि बीएससी गणित वर्ग की छात्रा सिमरन अधिकारी ने 97.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। 16 दिसंबर को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में आयोजित दीक्षांत समारोह में दोनों छात्राओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय की उत्तम शिक्षा व्यवस्था और अध्यापकगणों को दिया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्रीनिवास शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ.केके जोशी, प्राचार्य डॉ. बीसी जोशी ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।