Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTile Road Construction Launched in Mohammadpur Bhudiya and Pratappur

ब्लॉक प्रशासक ने टाइल्स रोड का शिलान्यास और सड़क की शुरुआत कराई

खटीमा के ब्लॉक प्रशासक रणजीत सिंह नामधारी ने ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर भुड़िया में टाइल्स रोड निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया। इस निर्माण कार्य से ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 22 Feb 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक प्रशासक ने टाइल्स रोड का शिलान्यास और सड़क की शुरुआत कराई

खटीमा, संवाददाता। ब्लॉक प्रशासक रणजीत सिंह नामधारी ने ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर भुड़िया में टाइल्स रोड निर्माण का शिलान्यास और प्रतापपुर में जोगीठेर से बूटा घाट में सड़क निर्माण की शुरुआत की। प्रशासक नामधारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ही ग्राम मोहम्मदपुर भुड़िया में एक किमी टाइल्स मार्ग निर्माण की स्वीकृति दी गई। प्रशासक नामधारी ने बताया रोड के निर्माण में उचित गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कराया जाएगा। ताकि यह रोड अधित समय तक टिका रहे। यह रोड ग्राम के विकास में उपयोगी होगा एवं किसानों को भी लाभ होगा। इधर, नामधारी ने ग्राम प्रतापपुर में जोगीठेर से बूटा घाट की ओर जाने वाले रस्ते का डामर रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ अरदास कराकर ओर मिष्ठान वितरण कर किया। प्रशासक नामाधारी ने बताया कि यह रोड दो ग्राम पंचायतों को जोड़ता है। आसपास के सभी ग्रामों के लोगों का आवागमन रहता है। इस रोड का निर्माण कार्य उचित गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कराया जाएगा। जिससे रोड अधिक समय तक चल सके। इस मौके पर साधु सिंह नामधारी,ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह राणा, भाजपा नेता रविंद्र राणा, राकेश कुमार, घनश्याम राणा, जुझार सिंह, दान सिंह राणा, चरणजीत सिंह, बंटी राणा, चंद्रभूषण ठाकुराई, रिंकू बाजवा, बलदेव सिंह राणा, नरेंद्र सिंह, सदस्य क्षेत्र पंचायत सुरेंदर सिंह, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरसेवक सिंह, परमजीत सिंह, जुझार सिंह, दलवीर सिंह, रिंकू सिंह, बलदेव सिंह, करनजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, राज सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें