Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरTiger Attacks and Kills Forest Guard in Peepal Padaav Range

पीपल पड़ाव रेंज में बाघ ने चौकीदार को बनाया निवाला

गूलरभोज में पीपल पड़ाव रेंज में बाघ ने चौकीदार बलवीर सिंह को उठाकर 50 मीटर दूर ले जाकर मार डाला। शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। परिजनों को 15 हजार की तात्कालिक सहायता दी गई है, जबकि मुआवजे के लिए आगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 27 Oct 2024 07:22 PM
share Share

गूलरभोज, संवाददाता। पीपल पड़ाव रेंज में शनिवार रात बिस्तर पर सोए चौकीदार को बाघ उठा ले गया। बाघ चौकीदार को घसीटता हुआ करीब 50 मीटर दूर तक ले गया, जहां उसका रविवार को क्षत-विक्षत हालत में शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोपा कृपाली निवासी 65 वर्षीय बलवीर सिंह पीपल पड़ाव रेंज में भाखड़ा नदी के समीप खुशहाल सिंह के खत्ते में यासीन के पास रात्रि चौकीदारी का काम काफी समय से कर रहे थे। रविवार दोपहर उनका पुत्र सोनू घर से उनके लिए खाना ले गया। खत्ते के झाले में पहुंचने पर खून से लथपथ बिस्तर देख उसके होश उड़ गए। इसकी सूचना उसने परिजनों को दी। काफी खोजने के बाद बलवीर का शव क्षत-विक्षत हालत में झाले से करीब 50 मीटर दूर मिला। बाघ ने उनका चेहरा और शरीर का काफी हिस्सा खा लिया था। परिजनों ने कपड़ों से उनकी पहचान की। इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना पर डीएफओ यूसी तिवारी, रेंजर रूप नारायण गौतम व गूलरभोज चौकी प्रभारी विजेंदर कुमार मौके पर पहुचे। रेंजर गौतम ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चौकीदार पर बाघ ने हमला किया है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन लड़की और एक पुत्र है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, वन विभाग की ओर से परिजनों को फिलहाल तात्कालिक सहायता के रूप में 15 हजार की धनराशि दे दी गई है। रेंजर गौतम ने बताया कि वन विभाग की ओर से पांच लाख का मुआवजा दिया जाता है। परिजनों द्वारा पत्र देने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें