Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsThree Students from Nanakmatta Selected for Jiu-Jitsu Asian Championship in Thailand

हरमनदीप, अनुष्का व गुरप्रीत का भारतीय टीम में चयन

नानकमत्ता के न्यू लाइट स्कूल की तीन छात्राएँ हरमनदीप कौर, अनुष्का राणा, और गुरप्रीत कौर का चयन द्वितीय जु-जित्सू यूथ एशियन चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। यह चैम्पियनशिप 12 से 16 फरवरी 2025...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 19 Jan 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on

नानकमत्ता, संवाददाता। द्वितीय जु-जित्सू यूथ एशियन चैम्पियनशिप के लिए नानकमत्ता के न्यू लाइट स्कूल के तीन छात्रा हरमनदीप कौर, अनुष्का राणा, गुरप्रीत कौर का भारतीय टीम में चयन हुआ है। विद्यालय के प्रबंधक मलूक सिंह खिण्डा ने बताया कि भारतीय जु-जित्सू टीम में चयनित खिलाड़ी थाइलैंड, बैंकॉक में दिनांक 12 से 16 फरवरी 2025 को होने वाली द्वितीय जु-जित्सू यूथ एशियन चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इसमें भारतीय जु-जित्सू खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। भारतीय टीम में न्यू लाइट स्कूल की छात्रा हरमनदीप कौर, अनुष्का राणा, गुरप्रीत कौर का चयन हुआ है। जो खिलाड़ी चैम्पियनशिप में पदक एवं रैंक हासिल करेंगे, उन खिलाड़ियों को इसी वर्ष अक्टूबर माह में बहरीन में ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया की ओर से आयोजित होने वाले तृतीय यूथ एशियन गेम्स 2025 के लिए संभावित खिलाड़ियों के रूप में चयनित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक मलूक सिंह खिडा, प्रधानाचार्या डॉ बलजीत कौर, कोच किशन सिंह चौहान ने बधाई देते हुए सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें