31 मार्च को लिये आरटीपीसीआर टेस्ट में तीन कोरोना पॉजिटिव

बीती 31 मार्च से यूपी बॉर्डर पर कोरोना की जांच चल रही है। लेकिन, अब तक केवल 31 मार्च की ही रिपोर्ट नागरिक चिकित्सालय को प्राप्त हुई है। एक और दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 2 April 2021 05:31 PM
share Share

बीती 31 मार्च से यूपी बॉर्डर पर कोरोना की जांच चल रही है। लेकिन, अब तक केवल 31 मार्च की ही रिपोर्ट नागरिक चिकित्सालय को प्राप्त हुई है। एक और दो अप्रैल को हुई आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। 31 मार्च को लिये सैंपलों में से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें से एक युवती ग्रामीण क्षेत्र और दो लोग खटीमा नगर से कोरोना पॉजिटिव आए हैं। चिकित्साधीक्षक डॉ. सुषमा नेगी ने कहा तीनों को होम आइसोलेट कर दिया है।

खटीमा में यूपी बॉर्डर मझोला में दिसंबर के अंतिम सप्ताह से कोरोना जांच की जा रही है। पहले यह जांच रैंडम हो रही थी। एक अप्रैल से इसे नियमित कर दिया गया है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने कहा शुक्रवार को 120 लोगों के सैंपल लिये गये हैं। ये लोग यूपी से आ रहे थे। एक अप्रैल को 145 सैंपल लिये गये हैं। एक और दो अप्रैल को लिये गये आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट अभी उन्हें नहीं मिली है। सैंपल सभी लोगों के लिए जा रहे हैं। पूर्णागिरि जाने वाले पर्यटकों से 72 घंटे की कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट चंपावत बॉर्डर पर ली जा रही है। यूपी बॉर्डर पर विगत चार माह से कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। इसलिए यहां पर किसी प्रकार की आवागम की समस्या नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें